तुमसे मिलने भोले तेरे दर पर आते है

तुमसे मिलने भोले तेरे दर पर आते है
ऊंचे पहाड़ों पर हम तेरा दर्शन पाते है

केदार घाटी भोले सब को ही भाए
बेहती हवाएं देखो भोले भोले गाए
बच्चे हो या बड़े सब पैदल आते है
ऊंचे पहाड़ों पर हम तेरा दर्शन पाते है

हम आस लेकर बाबा धाम तेरे आए
बिगड़ी बनेगी यही अरमान लाए
पार करो अब नैया हम जग के सताए है
ऊंचे पहाड़ों पर हम तेरा दर्शन पाते हैं

डमरू की धुन डम – डम बजती ही जाएं
ओंकार की गूंज मन को सुहाए
लक्ष्य भी ये गाता भोले सब से प्यारे है
ऊंचे पहाड़ों पर हम तेरा दर्शन पाते हैं


तुमसे मिलने भोले तेरे दर पर आते है
ऊंचे पहाड़ों पर हम तेरा दर्शन पाते है
हम सब मिलकर भोले जयकार लगाते है

Singer & । yrics
लक्ष्य गुप्ता देवास (म. प्र.)
7587677670

श्रेणी
download bhajan lyrics (12 downloads)