केहनी केहनी थी एक बात तुम से कहो तो आज कह दू सांवरे,
बदला बदला है सारा जमाना ना बदली तेरी बात सांवरे,
केहनी केहनी थी एक बात तुम से कहो तो आज कह दू सांवरे,
मौसम बदले और बदले है दुनिया के नजारे,
कभी है पतझड़ कभी है सावन कभी है बहारे,
बे भी बाबा बदल गये जो थे कभी हमारे,
केहनी केहनी थी एक बात तुम से कहो तो आज कह दू सांवरे,
तू न बदला मेरे सांवरे तेरी शान वही है,
खाटू वाले दुनिया में तेरी पहचान वही है,
आज भी सब को मिलता तेरे दर पे दान वही है
केहनी केहनी थी एक बात तुम से कहो तो आज कह दू सांवरे,
बनी रहे मेरे श्याम धनी जी सदा ही तेरी शोहरत,
राजू के दिल न कम हो बाबा तेरी महोबत,
राज मेहर को देते रहना अपने प्यार की दौलत,
केहनी केहनी थी एक बात तुम से कहो तो आज कह दू सांवरे,