क्यों रो रहा है तू क्यों रो रहा है

क्यों रो रहा है तू क्यों रो रहा है,
बन के पिता जब बैठा बाबा तू क्यों रो रहा है,
तू क्यों रो रहा है .......

देर भले हो जाये पर काम तेरा हो जायेगा,
बाबा करने वाले पर नाम तेरा हो जायेगा,
किया भरोसा जिसने चैन से वो सो रहा है,
तू क्यों रो रहा है ........

मत गबरना चाहे मुश्किल जितनी भी बड़ी है,
हर मुश्किल से कहना मेरे संग में श्याम धनि है,
जो न हुआ इस दर पे आके वो हो रहा है,
तू क्यों रो रहा है ........

श्याम कह रहा मुझ पर जो बीती वो बतला रहा,
इस की किरपा के चलते मैं भजन श्याम के गा रहा,
दे न स्का जो कोई मुझे वो तू दे रहा है,
तू क्यों रो रहा है
श्रेणी
download bhajan lyrics (1003 downloads)