आनंद ही आनंद है माता

आनंद ही आनंद है, आनंद ही आनंद है ll
तेरी चौंकी में छाया, 'आनंद ही आनंद'
हर कोई लेने आया, 'आनंद ही आनंद'
*आनंद ही आनंद है, आनंद ही आनंद l
आनंद ही आनंद है, आनंद ही आनंद है ll
शेराँवाली माँ, तेरी सदा ही जय,  
लाटां वाली माँ, तेरी सदा ही जय ll

जो भी चौंकी में आया,  निहाल हो गया l
तेरी ज्योति का जलवा, कमल हो गया ll
*तेरे भक्तों ने पाया, आनंद ही आनंद l
आनंद ही आनंद है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

आज कोई न ख़ाली, यहाँ से जाएगा l
जिसके मन में जो आया, वही वो पाएगा ll
*रग रग में समाया, आनंद ही आनंद l
आनंद ही आनंद है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

दर पे मांगने, वालों के हैं, मेले लग गए l
चँचल के संग, आज सब के, भाग जग गए ll
*महाँमाया की है माया, आनंद ही आनंद l
आनंद ही आनंद है,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (572 downloads)