रण में कूद पड़ी महाकाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

महिषासुर ने क्रोध बढ़ाया
उठी देवता सबको डराया
सेना ले कर लड़ने आया
माँ ने दृष्टि डाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

योगिनियों ने शोर मचाया
भैरों ने खपर भरवाया
तीन वाण त्रिशूल गदा से
कोई बचा ना खाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

मखीरा पी के माँ पे झपटा
मास सिंह के आ के रपटा
पूंछ घुमा के शेर ने पटका
बकने लगा वो गाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

नही रुकी त्रिशूल की माया
योधन माँ ने गिराया
शरमा के फिर उठ नही पाया
देव बजावे ताली
रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली
काले अस्त्र काले शास्त्र
मुंडमाल गल डाली

रण में कूद पड़ी महाकाली
रण में कूद पड़ी महाकाली...

जय काली जय काली महमकाली माँ
जय काली जय काली महमकाली माँ

download bhajan lyrics (3049 downloads)