कान्हा ना भुलाना हमको ना भुलाना

कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,
मेरे घर में तुम सदा आते रहना,
तेरा है परिवार तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।

छोटा सा परिवार है मेरा,
छोटा सा संसार है,
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा,
बस इतनी दरकार है,
इससे ज्यादा कान्हा,
तुमसे क्या कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।

किसको क्या बतलाऊ मैं,
किसके द्वारे जाऊ,
तुझको अपने दिल की सुना के,
चैन बड़ा मैं पाऊ,
जो कहना बस तेरे,
आगे ही कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना।।

कुछ भी अगर देना साँवरिया,
मुझको इतना देना,
मेरे इस परिवार के सिर पे,
अपना हाथ रख देना,
कहे ‘पवन’ के बार बार,
ये ही कहना,
तेरा है परिवार,
तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,
कान्हा ना भुलाना,
हमको ना भुलाना,
मेरे घर में तुम सदा आते रहना,
तेरा है परिवार तू संग में रहना,
कान्हां ना भुलाना,
हमको ना भुलाना..........
श्रेणी
download bhajan lyrics (426 downloads)