बाजे जब जब मैं दोडी दोडी आऊ संवारे

तेरी मुरली की में हूँ गुलाम साँवरे

बाजे जबजब से चैन चुराए मुरली तेरी मोहे पागल बनाये,
सुन के मुरली तेरी रह न पाऊ संवारे,
बाजे जब जब मैं दोडी दोडी आऊ संवारे,

तेरी मुरली की हो गई दीवानी भूल गई प्यारी दुनिया मैं ये सारी,
गीत तेरे ही हर दम मैं गाऊ संवारे,
तेरी मुरली की में हूँ गुलाम साँवरे

एसा किया तेरी मुरली ने जादू दिल पे मेरे अब रहा न कोई काबू,
बिन तेरे मैं रह न पाऊ संवारे,
बाजे जब जब मैं दोडी दोडी आऊ संवारे,

आजा अब मोहे अपना बना ले,
चरणों से मुझको अपने लगा ले,
प्रीत की तुम तुम्ही संग लगाऊ संवारे,
बाजे जब जब मैं दोडी दोडी आऊ संवारे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (766 downloads)