सुनो सिया मेरी बात

सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आए हैं,
बगिया में आए फुल बगिया में आए,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आए हैं॥

कौन वरण है कौन भेष है,
काहे का तिलक लगाए,
राम फुल बगिया में आए हैं,
बगिया में आए फुल बगिया में आए,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आए हैं॥

श्याम वर्ण है कुंवर भेष है,
केसर तिलक लगाए,
राम फूल बगिया में आए हैं,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आए हैं॥

कौन के प्यारे नयन दुलारे,
कौन में मन को भाए,
राम फुल बगिया में आए हैं,
बगिया में आए फुल बगिया में आए,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आए हैं॥

कौशल्या के प्यारे नयन दुलारे,
सिया जी के मन को भाए,
राम फूल बगिया में आए हैं,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आए हैं॥

गौरी पूजन गई भवानी,
नयन से नयन मिलाए,
राम फुल बगिया में आए हैं,
बगिया में आए फुल बगिया में आए,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आए हैं॥

वर देना गिरीजा महारानी,
पति यही मिल जाए,
राम फुल बगिया में आए हैं,
बगिया में आए फुल बगिया में आए,
सुनो सिया मेरी बात,
राम फुल बगिया में आए हैं॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (471 downloads)