भोले बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है

भोले बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है,
दुनिया जाती है, बाबा भोग लगाती है,
भोले बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है।।

भक्त तुम्हारे भोले बाबा जय जयकार लगाए,
बम बम बोलके देखो बाबा कंधे कावड़ लाये,
भोले बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है,
दुनिया जाती है, बाबा भोग लगाती है,
भोले बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है।।

बाबा तेरे नाम की माला निश दिन रटते जाए,
झूम झूम के मस्ती में हम बाबा के गुण गाये,
भोले बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है,
दुनिया जाती है, बाबा भोग लगाती है,
भोले बाबा के दर पे सारी दुनिया जाती है।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (471 downloads)