ये भोले मस्त मलंगा

ये भोले मस्त मलंगा सब देवो में है चंगा,
ये जटा विच में गंगा सब बम बम बोलो ,
करे सबकी पूरी आसा जो मन में हो,
अभिलाषा मिल जाती है निराशा सब बम बम बोलो
बम भोले बम भोले बम बम भोले,

शिव भक्ति का समंदर ये नाम बड़ा है सूंदर,
वासा ले मन के अंदर सब बम बम बोलो,
शिव शम्बू जताधरी है महिमा इनकी न्यारी पूजे है दुनिया सारी
बम भोले बम भोले बम बम भोले,

शिव शंकर जग के दाता जो इनके द्वार आता मन चाहा वर मिल जाता सब बम बम बोलो ,
देवो में देव निराला ये नीलकंठ मतवाला कैलाश पर्वत वाला सब बम बम बोलो,
बम भोले बम भोले बम बम भोले,

गोरा का है दीवाना है भक्तो का भगवान उड़ जाता है ज़माना सब बम बम बोलो,
बैरागी सैप दारी संसानी त्रिपुरारी त्रिशूल डमरू धरी सब बम बम बोलो,
बम भोले बम भोले बम बम भोले,


ये भोले मस्त मलंगा सब देवो में है चंगा,.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (1007 downloads)