लगा दो पार मईया जी

लगा दो पार मईया जी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
शरण में आये है तेरी,
तेरा गुण गान गायेंगे।।

बड़ी मुश्किल में नईया है,
संभालो इसको मईया जी,
तुम्ही तो मेरा जीवन हो,
तेरा गुण गान गाएंगे,
लगा दो पार मईया जी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
शरण में आये है तेरी,
तेरा गुण गान गाएंगे।।

जगत को तारा है तुमने,
हमे भी तार दो मईया,
‘प्रियंका’ सबसे कहती है,
तुम्हे दिल में बसाएंगे,
लगा दो पार मईया जी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
शरण में आये है तेरी,
तेरा गुण गान गाएंगे।।

download bhajan lyrics (508 downloads)