मैया का चोला लाल

लाल लाल लाल मैया का चोला लाल……..

माँ के दवारे पांडव आए जय हो जय हो जय हो,
आके उन्होंने भवन बनाए जय हो जय हो जय हो,
भवन बना के शीश झुका के बोले जय जयकार,
लाल लाल लाल मैया का चोला लाल……..

माँ के द्वारे अकबर आया जय हो जय हो जय हो,
आकर उन्होंने छत्तर चढ़ाया जय हो जय हो जय हो,
छत्तर चढ़ के शीश झुका के बोले जय जयकार,
लाल लाल लाल मैया का चोला लाल……..

माँ के दवारे दानव आए जय हो जय हो जय हो,
आकर उन्होंने शीश कराए जय हो जय हो जय हो,
शीश झुका के शीश काटा के बोले जय जयकार,
लाल लाल लाल मैया का चोला लाल……..

download bhajan lyrics (431 downloads)