दुनियाँ से हार कर जो

दुनियाँ से हार कर जो,
चौखट पे तेरी आए,
मेरा श्याम खाटू वाला,
हारे को भी जिताए,
दुनियाँ से हार कर जो,
चौखट पे तेरी आए………….

मतलब की दुनियाँ सारी,
बाबा की सच्ची यारी,
भटके हुओ को बाबा,
रस्ता तू ही दिखाए,
दुनियाँ से हार कर जो,
चौखट पे तेरी आए……………

जिनका ना कोई जग में,
उनके हैं बाबा संग में,
जिनका ना कोई जग में,
उनके हैं बाबा संग में,
दुनियाँ से हार कर जो,
चौखट पे तेरी आए,
मेरा श्याम खाटू वाला,
उनको भी भी जिताए…………..

तुमसा ना कोई साथी,
तुमसा नहीं सहारा,
मेरे थे भाग सोये,
जो तूने ही जगाए,
दुनियाँ से हार कर जो,
चौखट पे तेरी आए,
मेरा श्याम खाटू वाला,
हारे को भी जिताए,
दुनियाँ से हार कर जो,
चौखट पे तेरी आए......
download bhajan lyrics (431 downloads)