मुश्किल की हर घडी में

मुश्किल की हर घडी में मुझे श्याम का सहारा
जब नाम लेता इसका मिलता हर किनारा
मुश्किल की हर घडी में ...........

दीनो का वो है दाता यही भाग्य का विधाता
हर श्वांस कर दो अर्पण जीवन सफल बनता
मुश्किल की हर घडी में ...........

संतोष ये ही मन में है संवारा जीवन में
भावों से जब रिझाऊं पाऊं उन्हें निकट में
मुश्किल की हर घडी में ...........

श्यामा से श्याम कहता जीवन के दुःख तू हरता
करुणा का प्रेम सागर मेरा श्याम खाटू वाला
मुश्किल की हर घडी में ...........
download bhajan lyrics (719 downloads)