किस्मत वालों को मिलता है, श्याम तेरा दरबार
सच्ची सरकार तुम्हारी, सांचा दरबार, किस्मत…
जो भी गया है श्याम प्रभु के द्वार, पाया उसने सांवरिये का प्यार ।
एक झलक जिसको भी मिल जाये, महक उठे मन बगिया खिल जाए ।
खाली झोली जो लाए, भरता भण्डार, किस्मत वालों को…
कलयुग में बस एक सहारा है, खाटू वाला श्याम हमारा है ।
चारों तरफ दरबार की चर्चा है, हाथों हाथ ये देता पर्चा है ।
ऐसा ये देव दयालु, है लखदातार, किस्मत वालों को…
दुखड़े अपने इन्हें सुना जाओ, भक्तो श्याम शरण में आ जाओ ।
बिगड़ी बातें श्याम बनायेगा, जब भी पुकारो दौड़ा आयेगा ।
पल-भर की देर करे ना, ऐसा दिलदार, किस्मत वालों को…