सांवरे रखना मेरा ध्यान

कलयुग के अवतार मेरे श्याम लखदातार,
तुम बन के पालनहार सांवरे रखना मेरा ध्यान तुम रखना मेरा ध्यान,
मिलता रहे हर बार मुझे तुमसे पिता का प्यार,
सांवरे रखना मेरा ध्यान तुम रखना मेरा ध्यान ॥

बाबा मेरे जीवन में छाया है कैसा मौसम,
जहाँ चारों और निराशा और पल खुशियों के हैं कम,
मैं हारा तू सहारा अब तुम्हे पुकारे हम,
नैया है मझधार तूफ़ान में गुम पतवार,
तुम बन के खेवनहार सांवरे रखना मेरा ध्यान,
तुम रखना मेरा ध्यान.....

सूरज चंदा के जैसे दो दीप मेरे आँगन के,
बेवक़्त ही तेज़ हवाएं उन्हें बुझा गई जीवन से,
अब अँधेरा ही अँधेरा बस रहा है मेरे मन में,
दुखियों के दातार अब श्याम तेरी दरकार,
तुम बना के मेरा परिवार सांवरे रखना मेरा ध्यान,
तुम रखना मेरा ध्यान......

मैंने ये सूना मिट जाती तेरे द्वार से हर मजबूरी,
तुम साथी बनकर करते मन की आशाएं पूरी,
भक्तों के रखवाले फिर हम से है क्यों दूरी,
किस्मत मेरी संवार ना भूलूँ तेरा उपकार,
अब अर्ज़ी एहि हर बार सांवरे रखना मेरा ध्यान,
तुम रखना मेरा ध्यान......

कलयुग के अवतार मेरे श्याम लखदातार,
तुम बन के पालनहार सांवरे रखना मेरा ध्यान तुम रखना मेरा ध्यान,
मिलता रहे हर बार मुझे तुमसे पिता का प्यार,
सांवरे रखना मेरा ध्यान तुम रखना मेरा ध्यान ॥
download bhajan lyrics (439 downloads)