जय जय श्री श्याम

सब भक्तों के हर ले बाबा,
सब भक्तों के हर ले बाबा,
बड़े बड़े जंजाल,
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम,
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम......

बाबा दातारी हैं,
वो तो बलकारी हैं,
अपने भगतो के लिए,
सदा उपकारी हैं,
बैठा बैठा कर देता है,
हर मुश्किल आसान,
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम,
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम......

आया तेरे दर पे सम्भालो हमको,
श्याम नाम तेरा ही जपे,
हम तो अब आठों याम,
तेरी भक्ति में खो जाये,
धर के तेरा ध्यान,
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम,
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम......

ये प्रेमी आया है,
तेरा गुण गाया है,
तेरे भक्तों ने बाबा,
जो प्यार लुटाया है
तेरा है उपकार सांवरे,
मुझको दिया सम्मान
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम,
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम.....

सब भक्तों के हर ले बाबा,
सब भक्तों के हर ले बाबा,
बड़े बड़े जंजाल,
जय जय श्री श्याम,
खाटू वाले श्याम,
जय जय श्री श्याम,
नीले वाले श्याम.....
download bhajan lyrics (328 downloads)