हारे का है सहारा मेरा श्याम मुरलीवाला

हारे का है सहारा मेरा श्याम मुरलीवाला बिगड़ी मेरी बनाएगा

दर्शन बिना तुम्हारे अखियाँ तरस रही है
इक आस कर दे पूरी मेरा श्याम भोला भाला
हारे का है सहारा मेरा श्याम मुरलीवाला

सारे जहां में बाबा अब राज है तुम्हारा
बिगड़ी मेरी बना दे मेरा श्याम भोला भाला
हारे का है सहारा मेरा श्याम मुरलीवाला

नैया मेरी भवर में ओ खाटू वाले बाबा
इक बार चल के आजा मेरा श्याम भोला भाला
हारे का है सहारा मेरा श्याम मुरलीवाला
download bhajan lyrics (727 downloads)