सुनले साई दुनिया के पालनहारे

द्वारे पे तेरे आया, झोली पसारे,
ओ सुनले साई, दुनिया के पालनहारे।।

सुनके पुकार मैं दर तेरे आया,
मेरे ये नैना साई, तुझको निहारे,
ओ सुनले साई, दुनिया के पालनहारे।।

दीन दुखी के दुःख को हरना,
खाली झोली सबकी भरना,
यही आशा लेकर सारे भगत पुकारे,
ओ सुनले साई, दुनिया के पालनहारे।।

शिर्डी में साई देखा ये नज़ारा,
सब भक्तो का भाग्य सवारा,
अजय भी बाबा तेरे खड़ा है द्वारे,
ओ सुनले साई, दुनिया के पालनहारे।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (430 downloads)