तू एक है बाबा है अनेक तेरे नाम

साई ॐ साई नाथ साई देवा साई राम,

तू एक है बाबा है अनेक तेरे नाम,
साई ॐ साई नाथ साई देवा साई राम,

रहे सब मिल जुल के सब ये तेरा आदेश है बाबा,
सदा श्रद्धा सबुरी ही तेरा उपदेश है बाबा,
महिमा तेरी अद्भुत है तेरी शक्ति निराली है,
आभारी तेरी किरपा का ये भारत देश है बाबा,
मेरे साई देवा मेरे साई देवा तुझे लाखो परनाम,
साई ॐ साई नाथ साई देवा साई राम,

नजर किरपा की हो जाये मैं शिरडी नगर आउ,
झुका के शीश मैं चरणों में वह मैं शांति पाउ,
गल्ले में डोल के अपने मैं तेरे नाम की माला,
मैं सारे जग में साई तेरा दीवाना कहाऊ,
तू ही मेरा कन्हैया तू ही श्याम है,
साई ॐ साई नाथ साई देवा साई राम,

निराला रूप है तेरा तेरी है महिमा भी नयारी,
चलाये दीप पानी से तू ऐसा है चमत्कारी,
तेरी चौकठ से मिलती है सफलता तेरे भक्तो को,
तेरा मंदिर भी प्यारा है  मूरत भी तेरी प्यारी,
कर सेवा स्वीकार इस लक्खा का परनाम,
साई ॐ साई नाथ साई देवा साई राम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (894 downloads)