बाबा के जागरण में

रात जगी बाबा की, ते गावण ने जी कर गया ,
जब बाजण लाग्या साज,नाचण ने जी कर गया ,
बाबा के जागरण में गावण का जी कर गया ,
बाबा के जागरण में गावण का जी कर गया ,
बाजण लाग्या साज, ते नाचण ने जी कर गया…….

यहाँ ढोल मजीरे बाज रहे, यहाँ सब मस्ती में नाच रहे,
यहाँ ढोल मजीरे बाज रहे, यहाँ सब मस्ती में नाच रहे,
हो मस्ती में जयकारे लावण का जी कर गया ,
हो मस्ती में जयकारे लावण का जी कर गया,
बाजण लाग्या..
बाजण लाग्या साज, ते नाचण ने जी कर गया ,
बाबा के जागरण में गावण का जी कर गया ,
बाजण लाग्या साज, ते नाचण ने जी कर गया....

दरबार में लड़ियाँ दमक रही, दमक रही,
बाबा की सूरत चमक रही, चमक रही,
ले काजल बाबा की नजर उतारण का जी कर गया ,
बाजण लाग्या..
बाजण लाग्या साज, ते नाचण ने जी कर गया ,
बाबा के जागरण में गावण का जी कर गया ,
बाजण लाग्या साज, ते नाचण ने जी कर गया....

भक्ति में हुआ दीवाना रे, दीवाना रे,
मैंने पागल कहें जमाना रे, ज़माना रे,
बालाजी के प्यार में रंगने का जी कर गया,
बाजण लाग्या..
बाजण लाग्या साज, ते नाचण ने जी कर गया ,
बाबा के जागरण में गावण का जी कर गया ,
बाजण लाग्या साज, ते नाचण ने जी कर गया....

हनुमान सा भगत निराला हो, निराला हो,
कण कण में हुआ उजाला हो, उजाला हो,
कहे करिश्मा नींद छोड़ जागण ने जी कर गया,
बाजण लाग्या..
बाजण लाग्या साज, ते नाचण ने जी कर गया ,
बाबा के जागरण में गावण का जी कर गया ,
बाजण लाग्या साज, ते नाचण ने जी कर गया....
download bhajan lyrics (470 downloads)