श्री बालाजी के चरणों में

मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में......

पिता पवन अंजनी महतारी,
शिव शंकर के हो अवतारी,
सारा झुकता जमाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में.......

अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
दीनों के अटके काम बनाता,
सारा रहता खजाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में.......

निर्धन को धनवान बनाते,
निर्बल को बलवान बनाते,
कभी मन को लगाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो मे.......

तन के सारे रग मिटाते,
भंवर से नैया पार लगाते,
अपनी विनती सुनाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में.......

तुलसीदास आस रघुवर की,
विमल यश गाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्री बालाजी के चरणों में,
तू तो कर ले ठिकाना रे,
श्री बालाजी के चरणो में......
download bhajan lyrics (353 downloads)