महावीर है नाम तुम्हारा

महावीर है नाम तुम्हारा,
दिलमें बसा है राम का नारा,
सबके चहेते देंह पे लपेटे रहते भगवा रंग,
बजरंग, बजरंग, बजरंग, बजरंग, बजरंग.......

जपते हो तुम राम का माला,
राम प्रेम का पिया है प्याला,
सीन अपना फाड़ दिखाया रह गयी दुनिया दंग,
बजरंग, बजरंग, बजरंग, बजरंग, बजरंग.......

भक्ति तुम्हारी सबसे निराली,
सीयाराम से ताना न्यारी,
राम नाम जीवन में ढाला ऐसी तेरी उमंग,
बजरंग, बजरंग, बजरंग, बजरंग, बजरंग.......

download bhajan lyrics (406 downloads)