माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला,
रूप तेरा है विशाला,
जपे तू राम की माला,
देवो में देव निराला,
माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला......
राम की पूजा तुम करते,
प्रभु चरण में तुम हो रहते,
प्रिय राम का हाला,
जपे तू राम की माला,
देवो में देव निराला,
माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला......
संकट तुम सबके हरते हो,
सबका ही मंगल करते हो,
अति बला को टाला,
जपे तू राम की माला,
देवो में देव निराला,
माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला......
जो भी तेरी पूजा करता,
तेरे दर से खाली ना जाता,
राहुल का रखवाला,
अति बला को टाला,
जपे तू राम की माला,
देवो में देव निराला,
माँ अंजनी के लाला,
जपे तू राम की माला......