भाव भजन म्हारे,
समझ ना आवे,
भाव में तो हिवड़ो,
भर भर आवे,
बोल कितना आंसुड़ा,
बहाऊँ बालाजी,
बोल तन्ने कीकर,
रिजाऊ बालाजी,
ऊबो थारी हाज़री,
बजाऊं बालाजी,
बोल कुण सा भजन,
सुनाऊँ बालाजी....
हरष भरूँ या,
श्रृंगार मैं गाऊं,
किन विध थारां,
वारणा उतारूं,
शब्द के सिणगार,
सजाऊँ बालाजी,
बोल तन्ने कीकर,
रिजाऊ बालाजी,
ऊबो थारी हाज़री,
बजाऊं बालाजी,
बोल कुण सा भजन,
सुनाऊँ बालाजी....
तन मन धन सब तेरो है,
कुछ भी नहीं प्रभु है,
चरणां में भेंट क्या,
चढ़ाऊँ बालाजी,
बोल तन्ने कीकर,
रिजाऊ बालाजी,
ऊबो थारी हाज़री,
बजाऊं बालाजी,
बोल कुण सा भजन,
सुनाऊँ बालाजी....
मैं प्रभु सेवा थारी जानूँ,
जनम जनम उपकार यो मानूँ,
बजरंग बाला नाम बस,
गाऊं बालाजी,
बोल तन्ने कीकर,
रिजाऊ बालाजी,
ऊबो थारी हाज़री,
बजाऊं बालाजी,
बोल कुण सा भजन,
सुनाऊँ बालाजी....