शेरावाली मईया तेरे चरणों में

शेरावाली मईया तेरे चरणों में ज्योत जलाऊँगी,
जागरण करवा के मईया, भक्तो संग गुण तेरे गाऊँगी।।

निर्धन को माया, काया कोढ़न को देती,
बांझन को बेटा देती, मईया मेरी,
खुशियों से भर दे घर आंगन मईया,
चुनरी चढ़ाउंगी...
जागरण करवा के मईया, भक्तो संग गुण तेरे गाऊँगी।।

भक्त जो बुलाये घर में, मईया दौड़ी आती,
शेर की सवारी करके आओ मईया,
गुण तेरे गाऊँगी...
जागरण करवा के मईया, भक्तो संग गुण तेरे गाऊँगी,
शेरावाली मईया तेरे चरणों में ज्योत जलाऊँगी।।
download bhajan lyrics (438 downloads)