तास में लायो मदन मुरारी खेलो सांवरिया

आओ आओ जी बनवारी,बाजी होजा थारी महारी,
तास में लायो मदन मुरारी खेलो सांवरिया
खेलो सांवरिया......

इसमें बादशाह हे बनवारी,इसमें बेगम राधा प्यारी,
इसमें गुलाम गिरवर धारी
खेलो सांवरिया.....

इसमें दहला दशो दिशा हे.इसमें नहला नव दुर्गा हे,
इसमें अट्ठी अस्ट प्रभा हे
खेलो सांवरिया.....

इसमें सती सपतऋषि हे,इसमें छगी छह ऋतुवे हे,
इसमें पंजी पांचाली हे,
खेलो सांवरिया.....

इसमें चोगी वेद हे चार,तिगी तीन लोक का सार
दूगी सूरज चाँद दुलार
खेलो सांवरिया.....

ईका एक बड़ा संसार,करले श्याम से तू प्यार,
तेरा हो जाये बेडा पर
खेलो सांवरिया.....

जो कोई इ ताशा से खेले.पड़ज्या परमार्थ के गेले
मांगू दुःख दुविधा न झेले
खेलो सांवरिया.....

भजन रचियता : मांगेलाल महमिया
download bhajan lyrics (1026 downloads)