तू है लाजवाब बाबा

सांवरे सलोने का कोई ना जवाब,
तू है लाजवाब बाबा तू है लाजवाब।

बड़ा ही दयालु दयावान सांवरा
करुणा निधान है महान साँवरा,
झूठे ना किसी को दिखाता ख्वाब,
तू है लाजवाब बाबा तू है लाजवाब।

नाप के ना देता न ही देता तोल के,
जब भी देता तू देता दिल खेल के,
बाबा तू रखता है सबका हिसाब,
तू है लाजवाब बाबा तू है लाजवाब।

भीम सेन श्याम द ग्रेट भक्तों,
इनसे बड़ा ना कोई सेठ भक्तों,
भक्तों को भक्ति का देते खिताब,
तू है लाजवाब बाबा तू है लाजवाब।

सांवरे सलोने का कोई ना जवाब,
तू है लाजवाब बाबा तू है लाजवाब।
download bhajan lyrics (489 downloads)







मिलते-जुलते भजन...