मंदिर में है श्याम अकेला

मंदिर में है श्याम अकेला हम को खाटू जाने दो,
लेने दो अब हाल धनी का और अपना बतलाने दो
मंदिर में है श्याम अकेला हम को खाटू जाने दो,

कितने दिनों से एक पिता न बचो से मिल पाया है
दूर ही बेठे श्याम ने अपना सारा फर्ज निभाया है
हम बचो को अपने पिता के हिवडे से लग जाने दो
मंदिर में है श्याम अकेला हम को खाटू जाने दो,

पेहले तो हर ज्ग्यारस पे हम श्याम से मिलने आते थे
कुछ यादे मन में भरके कुछ हल्का कर आते थे
रोटी आंखे दरस की प्यासी नैन से नैन मिलाने दो
मंदिर में है श्याम अकेला हम को खाटू जाने दो,

जिसकी चोख्ठहर हारे को मिलता रहा सारा है
जिस के मंदिर की सीडी चड होता रहा गुजारा है
बंद पड़े है वो द्वार कब से केहता सचिन खुल जाने दो  
मंदिर में है श्याम अकेला हम को खाटू जाने दो,
download bhajan lyrics (739 downloads)