बजरंगी तुझे मैं गाऊं

बजरंगी तुझे मैं गाऊं ,
तेरा हर पल ध्यान लगाऊं ,
करियो सबका कल्याण ,
तुम  देवो में देव महान II

बजरंगी तुझे मैं गाऊं ,
तेरा हर पल ध्यान लगाऊं ,
करियो सबका कल्याण ,
तुम  देवो में देव महान II

तुझे दिल में मैं बैठाऊँ ,
तेरा हर पल दर्शन पाऊं ,
हे संकटमोचन हनुमान
तुम  देवो में देव महान II

बजरंगी तुझे मैं गाऊं ,
तेरा हर पल ध्यान लगाऊं ,
करियो सबका कल्याण ,
तुम  देवो में देव महान II

तुम इष्ट मेरे हनुमंता ,
तेरे चरण पडूँ भगवंता ,
तेरे दर पर शीश झुकाऊं ,
अपने सोये भाग जगाऊँ ,
अब तो रख लो मेरा ध्यान ,
तुम  देवो में देव महान II

बजरंगी तुझे मैं गाऊं ,
तेरा हर पल ध्यान लगाऊं ,
करियो सबका कल्याण ,
तुम  देवो में देव महान II
download bhajan lyrics (1004 downloads)