हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे

हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे,
राम देखे भगवान देखे,
अरे वन को जाते हुए किसी ने प्रभु राम देखे,

हनुमत तेरे राम विशवा मित्र संग देखे,
ताड़का को मारते हुये हनुमान तेरे राम देखे,
हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे

हनुमत तेरे राम मैंने केवट संग देखे,
नाइयाँ में बैठे हुये हनुमान तेरे राम देखे,
हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे

हनुमत तेरे राम जी चित्रकूट पे देखे,
तिलक लगाते हुए हनुमान तेरे राम देखे,
हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे

हनुमत तेरे राम मैंने शबरी घर देखे,
मीठे बेर खाते हुए हनुमान देखे,
हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे

हनुमत तेरे राम रन भूमि में देखे,
तीर चलाते हुए हनुमान तेरे राम देखे,
हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे
download bhajan lyrics (1157 downloads)