बार बार मैं तुम्हे पुकारू आइयो पवन कुमार

बार बार मैं तुम्हे पुकारू आइयो पवन कुमार,
तेरे बिन हनुमत जीवन बड़ा दुशवार

दीं दयालु हे बजरंगी किरपा रहे दिन रात ,
देर न करना प्रभु हम भी खड़े है तेरे द्वार,

अंजनी के तुम लाल पवन के प्यारे हो,
अपने भक्तो के बजरंग रखवाले हो
भक्त तुम्हारी शरण में आये
करना बेडा पार
तेरे बिन हनुमत जीवन बड़ा दुशवार

सीता की सुधि लाइ लंका जलाई थी
लक्ष्मण जी को बुट्टी घोल पिलाई थी
राम लखन जी बात से अहिरावन को मार
देर न करना प्रभु हम भी खड़े है तेरे द्वार,

बार बार मैं तुम्हे पुकारू आइयो पवन कुमार,
तेरे बिन हनुमत जीवन बड़ा दुशवार
download bhajan lyrics (704 downloads)