फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया

राम दरबार में छोटी सी बात पर,
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया,
देखकर ये नजारा चकित रह गए,
राम दर्शन कराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर......

वीर एक एक कर मोती फेंकन लगे,
राम सीता की मूरत वो देखन लगे,
ना मिली उसमे मूरत सिया राम की,
हार तुमने बिखराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर.....

बात चुभ सी गई जो विभीषण कही,
वीर बजरंगी से ना सही वो गई,
राम का नाम ले सीना चीर दिया,
साथ सीता का पाया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर......

सारी दुनिया में ना भक्त ऐसा हुआ,
राम की धुन में हनुमान मस्त हुआ,
देखि भक्ति ना ऐसी ये ‘राहुल‘ कहीं,
‘गिरी’ सर को झुकाया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर.....

राम दरबार में छोटी सी बात पर,
फाड़ सीना दिखाया मजा आ गया,
देखकर ये नजारा चकित रह गए,
राम दर्शन कराया मजा आ गया,
राम दरबार में छोटी सी बात पर.....
download bhajan lyrics (476 downloads)