चलो बुलावा आया है कन्हैया ने बुलाया है

राधे राधे राधे श्याम,  राधे राधे श्याम xll-ll
चलो, बुलावा, आया है, कन्हैया ने बुलाया है ll
( हो,, राधे राधे,,,,,,,,,,, )
हो,,, वृन्दावन, की कुँज गलियन का, वृन्दावन
सपना मुझे, क्या खूब आया है,,,
चलो, बुलावा, आया है, कन्हैया ने बुलाया है ll
( हो,, राधे राधे,,,,,,,,,,, )
राधे राधे राधे श्याम,  राधे राधे श्याम xll

"सारे जग में एक ठिकाना, कृष्णा के दीवानो का" l
"हो,,, रस्ता देखें बाँके बिहारी, अपने भक्तों के आने का" l
हो,,, बृज रज, माथे लगाकर नाचुँ,
ऐसा ख्याल, दिल में आया है,,,
चलो, बुलावा, आया है, कन्हैया ने बुलाया है ll
( हो,, राधे राधे,,,,,,,,,,, )
राधे राधे,,, श्याम मिला दे l
हो श्याम मिला दे,,, राधे राधे l
राधे राधे,,, l श्याम मिला दे ll

राधे राधे कहते जाओ, परिक्रमा लगाते जाओ,
"यमुना मईया, को नमन कर,
बृज की महिमा, गाते जाओ" l
हो,,, जो बृज धाम, इक बार है आया,
बार बार, वो यहां आया है,,,
चलो, बुलावा, आया है, कन्हैया ने बुलाया है ll
( हो,, राधे राधे,,,,,,,,,,, )
हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे l
हरे कृष्णा ll हरे कृष्णा ll कृष्णा कृष्णा ll हरे हरे ll
हरे रामा ll हरे रामा ll रामा रामा ll हरे हरे ll

वृन्दावन के, दर्शन को,,, ll लोग तरसते, रह जाते हैं,,,
"वोह हँसते हँसते आते हैं, रोते रोते जाते हैं" l
हो,,, हरि नाम धुन में, जो रम गया है,
असली कृपा से, वो नहाया है,,,
चलो, बुलावा, आया है, कन्हैया ने बुलाया है ll
( हो,, राधे राधे,,,,,,,,,,, )
हो,,, वृन्दावन, की कुँज गलियन का,
सपना मुझे, क्या खूब आया है,,,
चलो, बुलावा, आया है, कन्हैया ने बुलाया है ll
( हो,, राधे राधे,,,,,,,,,,, )
राधे राधे राधे श्याम,  राधे राधे श्याम xll -llll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (430 downloads)