आजा रे सांवरे राधा ढूंढे

आजा रे सांवरे राधा ढूंढे तुझे वावरी  सी फिरे,
आजा रे सांवरे.....

तुझसे बिछड़ के ओ मेरे  कान्हा जी न सकूगी मैं ,
आये गा जब लौट के तू फिर न मिलु गी मैं,
तू मेरी कसम ये कसम तोड़ दे,
आजा रे सांवरे राधा ढूंढे तुझे वनवारी सी फिरे,

सदियों से लम्बी हो गई रैना बीते न दिन,
कौन सुनाये बंसी मोहे कान्हा तोरे बिन,
आजा यमुना के पीर धुन वही छेड़ ने,
आजा रे सांवरे राधा ढूंढे तुझे वनवारी सी फिरे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1053 downloads)