मैं तो जपती हूँ कृष्ण का नाम

मैं तो जपती हूँ हरी का नाम बिरज की गलियों में,
मन तो जपती हूँ कृष्ण का नाम बिरज की गलियों में....

श्याम का नाम बड़ा सुखदाई इसको जपती मीराबाई,,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे कृष्ण हरे कृष्णा,
मैं तो जपती हूँ प्रभु का नाम बिरज की गलियों में....

राम का नाम बड़ा सुखदाई इसको जपते हनुमत भाई,
श्री राम जय राम जय जय राम, श्री राम जय राम जय जय राम,
मैं तो जपती हूँ राम का नाम बिरज की गलियों में....

शिव का नाम बड़ा सुखदाई इसको जपती गौरा माई,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
मैं तो जपती हूँ शिव का नाम बिरज की गलियों में....

श्रेणी
download bhajan lyrics (441 downloads)