श्यामा संग यारी हो गई, श्यामा निभा देना,
तुम नंद के नंदलाला हो, ग्वालों के संग आ जाना...
कुंज बिहारी मिल गए, मेरे मन को भा गए.....-2
आंखों में लाली आ गई, दिल धक – धक करने लगा,
तुम नंद के नंदलाला हो……
वृंदावन में बंसी बाज रही, टंकार तीनो लोक गई....-2
बंसी की हुई दीवानी मैं, मस्ताने बन आ जा,
तुम नंद के नंदलाला हो.......
दीवानगी ने गुल खिलाया, दुनिया भूल गई मैं....-2
मुझे श्याम से मिला के , खुल गया किस्मत का ताला,
तुम नंद के नंदलाला हो.......
मोहन के नैनन बाणो ने मन को उलझा दिया... -2
दिल मेरा ले लिया है, उसे वापिस ना करना,
तुम नंद के नंदलाला हो.......
मैं पगली दीवानी हो गई, श्यामा ने थाम लिया...-2
मेरे कुंज बिहारी आ गए, उन्हें जाने ना देना,
तुम नंद के नंदलाला हो.......