तेरी कृपा से सांवरे घर बार चल रहा है

तेरी कृपा से सांवरे घर बार चल रहा है
खुशी खुशी हसते हसते जीवन निकल रहा है

हर पल तेरा गुण गाते तेरे नाम की ज्योत जलाते
कोई काम गलत ना करते इज्जत की रोटी खाते
तेरे नाम वाला पौधा, श्याम नाम वाला पौधा अब तो फल रहा है

तुमने अपने लायक समझा सफल हुआ जीवन मेरा
सेवा में ही लगे रहे बस अब तो ये तन मन मेरा
मन मंदिर में तेरे नाम का मन मंदिर में श्याम नाम का दीपक जल रहा है

तेरे एहसानो की कीमत कभी चूका ना पाएंगे
तेरे आशीर्वाद से अपनी झोली भरते जायेंगे
तेरे सहारे इस बगिया का, तेरे सहारे इस बगिया का गुलशन खिल रहा है  

श्रेणी
download bhajan lyrics (817 downloads)