नमामि नमामि अवध के दुलारे

नमामि नमामि अवध के दुलारे,
खड़ी हाथ बाधे मैं दर पे तुम्हारे,
नमामि नमामि अवध के दुलारे,
खड़ी हाथ बाधे मैं दर पे तुम्हारे।

ना करती हूं भक्ति ना जप योग साधन,
कैसे कटेंगे ये माया के बंधन,
दुखी दीन होकर ये मनवा पुकारे,
नमामि नमामि अवध के दुलारे,
खड़ी हाथ बाधे मैं दर पे तुम्हारे.....

भवर में पड़ी हैं आकर ये नईया,
सहारा ना दूजा एक आस तेरी,
तू बन के खेवइया लगादे किनारे,
नमामि नमामि अवध के दुलारे,
खड़ी हाथ बाधे मैं दर पे तुम्हारे....

विनती यहीं है प्रभु के चरणों में,
आए है हम सब तुम्हारे शरण में,
करो दूर अवगुण जो है हमारे,
नमामि नमामि अवध के दुलारे,
खड़ी हाथ बाधे मैं दर पे तुम्हारे....

नमामि नमामि अवध के दुलारे,
खड़ी हाथ बाधे मैं दर पे तुम्हारे ।

Shweta Pandey (Varanasi)
"मधुर भजन बेला"
श्रेणी
download bhajan lyrics (404 downloads)