नौकर रख लो भोलेनाथ,
हमको भी एक बार,
मुझे तनख्वाह इतनी देना,
मुझे तनख्वाह इतनी देना,
मेरा खुश रहे परिवार,
नौकर रख लों भोलेनाथ,
हमको भी एक बार………….
तेरे काबिल नहीं हूँ बाबा,
फिर भी काम चला लेना,
जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ,
गुण अवगुण बिसरा देना,
जो तेरी किरपा होगी,
जो तेरी किरपा होगी,
मेरा सुधरेगा संसार,
नौकर रख लों भोलेनाथ,
हमको भी एक बार………..
सेठों के तुम सेठ हो बाबा,
मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाएगी,
ये किस्मत की बात है,
मानूंगा तेरा सब कहना,
मानूंगा तेरा सब कहना,
ये करता हूँ इकरार,
नौकर रख लों भोलेनाथ,
हमको भी एक बार……..
तुमको पाकर मैं समझूंगा,
सबसे बड़ा धनवान हूँ मैं,
इस दुनिया में बनकर आया,
दो दिन का मेहमान हूँ मैं,
मेरा धन्य हुआ है जीवन,
मेरा धन्य हुआ है जीवन,
मेरी तुमसे हुई पहचान,
नौकर रख लों भोलेनाथ,
हमको भी एक बार………..
नौकर रख लो भोलेनाथ,
हमको भी एक बार,
मुझे तनख्वाह इतनी देना,
मुझे तनख्वाह इतनी देना,
मेरा खुश रहे परिवार,
नौकर रख लों भोलेनाथ,
हमको भी एक बार………..