खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा

हे राम हे राम...
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा,
जिंदगी दो दिन का मेला साथ क्या ले जाएगा,  
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा ॥

काली काली बदरी में राम ही सहारा है,
सब बाट लेगे यहाँ जो भी तुम्हारा है,
भज ले प्रभु का नाम यही काम आएगा,
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा ॥

बचपन जाए खेल में अब आई है जवानी,
सारी खुशिया लेकर आई जवानी की कहानी,
देख बुढ़ापे की लाठी बहुत पछतायेगा,
खाली हाथ आया है और खाली हाथ जाएगा ॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (609 downloads)