मन्दिर अयोध्या में भी बनेगा बनेगा पाकिस्तान में

कण कण में श्री राम बसे हैं जन जन के हैं प्राण में
चलता है श्री राम का सिक्का सारे ही जहान में

राम के नाम की खातिर हिन्दू सर अपने कटवा देंगे
राम की जिस दिन किर्पा हुई मन्दिर नर्माण करा देंगे
ज़्यादा मत कहलाओ समझो,इस छोटे फ़रमान में
चलता है श्री राम का सिक्का सारे ही जहान में

राम नाम लेकर जिस दिन बजरंगी गदा उठाएँगे
ज़्यादा मत उछलो ऐ नीचों सबको धूल चटाएँगे
मन्दिर अयोध्या में भी बनेगा,बनेगा पाकिस्तान में
चलता है श्री राम का सिक्का सारे ही जहान में

राम के नाम पे कतरा कतरा खून बहा देंगे अपना
साँस नहीं ये रुकेगी जब तक पूरा न हो ये सपना
देर नहीं हम होने देंगे,अब मन्दिर नर्माण में
चलता है श्री राम का सिक्का सारे ही जहान में

दम हो अगर तो रोक लो हमको हम भी इक तूफ़ान हैं
हिन्दू शेर के बेटे हैं कोई आम नहीं इन्सान हैं
चीर फाड़ कर रख देंगे हम,देर न कर पहचान में
चलता है श्री राम का सिक्का सारे ही जहान में

जितना चाहो उकसा लो हम इक दिन ही बौराएँगे
जैसे तोड़ा था चढ़ के वैसे मन्दिर बनवाएँगे
मोहित हो जब रामलला पर उतरेंगे मैदान में
चलता है श्री राम का सिक्का सारे ही जहान में

मोहित साईं(भजन गायक एवं लेखक)
श्री अयोध्याधाम
+919044466616
श्रेणी
download bhajan lyrics (973 downloads)