राम का नाम

यही रह जायेगा सब कुछ, ना कुछ भी काम आयेगा,
राम का नाम जपने से, दुखो से छूट जायेगा,
यही रह जायेगा सब कुछ.....

जिन्हें अपना तू कहता है, ये नाते छूट जायेगा,
तेरे अपने तेरे प्यारे, चिन्ता में धर जलायेगे,
नही कोई साथ, तेरे होगा, वहाँ किसको बुलायेगा,
यही रह जायेगा सब कुछ…...

मिली जो देह मानव की, लाभ इसका उठाया ना,
कमाई दुनियाँ की दौलत, भजन का धन कमाया ना,
चेत जायेगा अब भी जो, और दोखा ना खायेगा,
यही रह जायेगा सब कुछ…....

राम के नाम की महिमा, सभी संतो ने गाई है,
भजन श्री राम का कहके, मुक्ति बहुतों ने पाई है,
भजन जो भी करेगा वो, दया रघुवर की पायेगा,
यही रह जायेगा सब कुछ…....

राम का नाम भजले तू, सफल हो जायेगा जीवन,
काट माया के बंधन को, तुझे समझा रहा भूलन,
राम का होके प्यारे तू, राम में ही समायेगा,
यही रह जायेगा सब कुछ…....
श्रेणी
download bhajan lyrics (389 downloads)