नंद जी के लाला ने

नंद जी के लाला ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो,
दाऊ जी के भईया ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो॥

मैं भी बुलाई वा पे सखियाँ भी बुलाई,
वाह निर्मोही ने हेरी रुक्मण को फोन कर डारो,
नंद जी के लाला ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो,
दाऊ जी के भईया ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो॥

आप भी आया संग दाऊ जी को लायो,
वाह निर्मोही ने हेरी ग्वालों को फोन कर डारो,
नंद जी के लाला ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो,
दाऊ जी के भईया ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो॥

आप भी खेलें सग दाऊ को खिलावे,
वाह निर्मोही ने हेरी ग्वालों पै रंग डलवारो,
नंद जी के लाला ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो,
दाऊ जी के भईया ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो॥

हरवा भी टुटो मेरी नथनी भी टूटी,
वाह निर्मोही ने हेरी पायल को फेंक चलायो,
नंद जी के लाला ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो,
दाऊ जी के भईया ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो॥

लहंगा भी फाड़ो मेरी अंगिया भी फाड़ी,
वाह निर्मोही मेरी चुनरी के टुक डारे,
नंद जी के लाला ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो,
दाऊ जी के भईया ने मेरी जमुना पर जुलम कर डालो॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (432 downloads)