राम नाम है सबसे ऊँचा

राम नाम है सबसे ऊँचा,
तेरे सिवाय नहीं पाया धन दूजा,
राम नाम है सबसे ऊँचा………

तेरी कृपा जो बरसे हमपे,
कष्ट दूर हो जाए पल भर में,
हमने अपने मन मंदिर को,
तेरे ही नाम से हरपाल सींचा,
राम नाम है सबसे ऊँचा……….

कोई बोले है तुझको है विष्णु,
किसी ने तुझको माना है कृष्णा,
तू है सब के मन की तृष्णा,
हरपाल तुझको ही हमने पूजा,
राम नाम है सबसे ऊँचा……….

हर प्राणी में तू है बस्ता,
तेरी कृपा से काम है बनता,
सबके कर्मो का फल तू रचता,
तेरी दृष्टि से कोई भी ना बचता,
राम नाम है सबसे ऊँचा……….
श्रेणी
download bhajan lyrics (429 downloads)