जो राम पुकारे उसे राम बचाये

जो राम को भूले वो ठोकर खाये,
जो राम पुकारे उसे राम बचाये

प्रेहलाद को जब मुशीबतो ने गेरा,
खम्बो से बाँधा जिसे पर्वतो से फेंका,
हिरणकश्प ने बड़े जुलम है किये,
जो राम पुकारे उसे राम बचाये

मीरा बाई को कितना सताया अमिरत के धोखे में विष को पिलाया,
मीरा को प्याले में श्याम दिखाए,
जो राम पुकारे उसे राम बचाये

श्रेणी
download bhajan lyrics (847 downloads)