मईया तेरे नाम के दीवाने हो गए

( माँ तेरे दरबार में, रौनक लगी देखी है* ll
माँ तुझको, देते हुए नहीं देखा,
मगर झोली सब की, भरी देखी है ll )  

मस्ती में रंग, मस्ताने हो गए* ll
मईया तेरे, नाम के दीवाने हो गए ll-ll

^तेरे बिना, दिल मेरा लगता नहीं,
मन का चिराग, कहीं जगता नहीं ll
सारी दुनियाँ से, हम बेगाने हो गए* ll
मईया तेरे,,, जय हो जय हो lll,
नाम के दीवाने हो गए ll
मस्ती में रंग, मस्ताने,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

^तेरे बिना, कुछ मुझे भाता नहीं,
मन को सकून, मेरे आता नहीं ll
लवों पे तेरे ही, तराने हो गए* ll
मईया तेरे,,, जय हो जय हो lll,
नाम के दीवाने हो गए ll
मस्ती में रंग, मस्ताने,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

^मईया तेरा रूप, सुहाना है,
दीवाना हुआ, यह ज़माना है ll
जन्मों की प्यास, बुझाने जो गए* ll
मईया तेरे,,, जय हो जय हो lll,
नाम के दीवाने हो गए ll
मस्ती में रंग, मस्ताने,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

^मईया तुझे, कभी न भुलाएं हम,
अख्खियों में, तुझे ही बसाएँ हम ll
मन को रंग में, रंगाने जो गए* ll
मईया तेरे,,, जय हो जय हो lll,
नाम के दीवाने हो गए ll
मस्ती में रंग, मस्ताने,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

^हम भी तो तेरे ही, बच्चे हैं मईया,
अक्लों के थोड़े थोड़े, कच्चे हैं मईया ll
तेरे चरणों में ही, ठिकाने हो गए* ll
मईया तेरे,,, जय हो जय हो lll,
नाम के दीवाने हो गए ll
मस्ती में रंग, मस्ताने,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (436 downloads)