जागो जागो जागो, ज्वाला माँ,
जग में करो, उजाला माँ ll
आओ, ज्योत में, आन समाओ,
सब, भक्तों को, आज दिखाओ,
अपना, नूर निराला माँ,,,
जागो जागो जागो, ज्वाला माँ,,,,,
( माँ )
मिले, मन की ज्योति से, "ज्योति तुम्हारी" l
सदा, किरपा हम पे माँ, "होती तुम्हारी" ll
सजाया, भवन लाल, चुनरी चढ़ाई,
क्यों, अब तक तुम्हारी, सवारी ना आई,
हे जग की, प्रितपाला माँ,,,
जागो जागो जागो, ज्वाला माँ,,,,,
( माँ )
हमाको के, जग से, "अँधेरे मिटा दो" l
छुपे, रात में जो, "सवेरे दिखा दो" ll
उमीदों, की नईया, किनारे लगा दो,
तुम, ऐसी प्रचंड आज, ज्योति जगा दो,
रहे ना मन कोई, कर माँ,,,
जागो जागो जागो, ज्वाला माँ,,,,,
( माँ )
ज्योत, तुम्हारी है, "सूर्य के अंदर" l
तुम से, उजाला, "मांगे माँ चंद्र" ll
छत छत नमन, करे माँ सुरेंद्र,
रोशन क़र दो, मन का मंदिर,
लता जपे, नित मन माँ,,,
जागो जागो जागो, ज्वाला माँ,,,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल