भजामि शंकराय नमामि शंकराय

भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले...
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले,
हर हर बम, बम शिव भोले......

अनाथों के हो नाथ तुम,
दुखी जनों के साथ तुम,
लो थाम मेरा हाथ तुम,
कहाँ हो भोले नाथ तुम,
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले,
हर हर बम, बम शिव भोले……..

अनंत हो विशाल हो,
असीम शिव दयाल हो,
करो जो कृपा की कोर जो,
तो दीन भी निहाल हो,
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले,
हर हर बम, बम शिव भोले……

शरण में लो, उबार दो,
जनम मेरा सुधार दो,
दया करो, दया करो,
मुझे भी नाथ तार दो,
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले,
हर हर बम, बम शिव भोले…….

भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले,
भजामि शंकराय, नमामि शंकराय,
त्रिलोचनाय शूलपाणी चंद्र शेखराय,
हर हर बम, बम शिव भोले,
हर हर बम, बम शिव भोले…….
download bhajan lyrics (426 downloads)