देवोँ के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी

ॐ नमः शिवाय,  ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय,  ॐ नमः शिवाय

देवोँ के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी,
भोले भंडारी हैं हितकारी भोले भंडारी परम हितकारी,
देवोँ के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी....

गले में जिनके सर्पों की माला,
आसान जिनकर है मृगशाला,
नंदीगण जिनका दास है  मेरे भोले भंडारी,
देवोँ के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी....

जटा में जिनके गंगा विराजे,
मस्तक जिनके चन्द्रमा साजे,
त्रिनेत्र धारी भगवान् है मेरे भोले भंडारी,
देवोँ के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी.....

गौरा मैया जिनकी अर्धांगिनी हैं,
कार्तिक गणेश जिनके बालक कहलाये,
विष्णु के आराध्य हैं माधव जिनके दास है मेरे भोले भंडारी,
देवोँ के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (477 downloads)